25 सितंबर को रिलीज होगी कपिल शर्मा की पहली फिल्म

News Publisher  

मुंबई। अपनी जबरदस्त कॉमेडी से हंसा-हंसा कर लोट पोट करने वालें कपिल शर्मा बॉलीवुड में भी एंट्री मारने को तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म किस किसको प्यार करूं की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। इसमें उनके साथ रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आईं एली अवराम नजर आएंगी।

पहले वह फिल्म मिक्की वायरस में भी नजर आ चुकी हैं और उन्हें सलमान खान का बेहद करीबी माना जाता है। खैर, आपको बताते हैं कि उनकी और कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं कब रिलीज होने वाली है। यह 25 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

इस फिल्म को अब्बास-मस्तान ने निर्देशित किया है। लंबे समय बाद उन्होंने कोई कॉमेडी फिल्म बनाई है। खैर, कपिल शर्मा तो कॉमेडी करने में माहिर हैं और ऐसे में उनसे और उनकी इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। देखते हैं वो उनकी उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *