भारत की आर्थिक उन्नति से हम सबको होगा लाभ: पाकिस्तान

News Publisher  

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने कहा है कि भारत को उंची वृद्धि दर हासिल करने के लिए प्रयास करना चाहिए, क्योंकि उसकी अर्थव्यवस्था में तेजी से समूचे दक्षेस क्षेत्र को फायदा होगा।

पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने सोमवार को एक उद्योग चैंबर के कार्यक्रम में कहा कि दक्षिण एशिया में हमारा मानना है कि भारत के पास अपने आर्थिक लक्ष्य को हासिल करने के साधन व क्षमता है। हमारा मानना है कि यदि भारत आगे बढ़ता है, तो इससे पूरा क्षेत्र आगे बढ़ेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि दक्षेस देशों के बीच समान अवसरों का सृजन तथा एक दूसरे पर निर्भरता महत्वपूर्ण है। मेरे विचार में यह आधुनिक आर्थिक कूटनीति का तानाबाना है। बासित ने कहा कि यह विशेषरूप से हमारे क्षेत्र की दृष्टि से सच है, क्योंकि यहां नीतियां आमतौर पर अर्थव्यवस्था को थपथपाती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत आने वाले बरसों में अपने आर्थिक वृद्धि के लक्ष्य को पा सकेगा।

उन्होंने कहा कि दक्षेस क्षेत्र की बात की जाए, यह भी आने वाले महीनों व सालों में अपने लक्ष्यों को पा सकेगा। भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2014-15 में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इसके अगले वित्त वर्ष में आठ प्रतिशत पर पहुंच जाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *