नई दिल्ली। तिब्बत के इलाके में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने चांगमू हाइड्रोपावर डैम के बारे में भारतीय मीडिया की रिपोर्टें आने के बाद चीन ने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि वह सीमांत इलाकों के नदी जल के प्रवाह की सही जानकारी भारत को मुहैया कराता रहेगा।
इस बारे में चीने के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अब तक के जल प्रवाह के आंकड़े, बाढ़ की भविष्यवाणी और आपात स्थिति से निबटने के आंकड़े इस बात को सिद्ध करते हैं कि इस प्रकार कि स्थितियों से निबटने के लिए भारत और चीन में सहयोग काफी प्रभावशाली रहा है। सीमांत नदियों के मसले पर भारत और चीन के बीच नियमित संपर्क बना रहता है। प्रवक्ता ने कहा कि 2013 में भारत और चीन के बीच सीमांत नदियों के जल प्रवाह को लेकर हुए सहयोग समझौते के बाद से दोनों देशों के बीच विशेषज्ञ स्तर की बैठकें होती हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते रविवार को चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर चांगमू पनबिजली घर चालू किया है और इस इलाके में कम से कम तीन और पन बिजली बांध बनाने की योजना है। इससे भारत और बांग्लादेश के निचले इलाकों में जल भराव को लेकर संशय बना हुआ है। इसके जवाब में चीन का कहना है कि निचले इलाकों वाले देशों की चिंताओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा।