मुंबई। सचिन तेंदुलकर ने अपनी बहुचर्चित आत्मकथा की पहली प्रति अपनी मां रजनी तेंदुलकर को समर्पित की है। अपनी जिंदगी पर लिखी गई उनकी किताब प्लेइंग इट माय वे ने हाल में कई विवादों को जन्म दिया है और अब इस किताब के बाहर आने के बाद कई और बातें सामने आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
सचिन ने आज अपनी इस खास किताब को जारी करते हुए इसकी पहली प्रति अपनी मां को खुद दी और उन्हीं को ये किताब समर्पित भी की। सचिन ने अपने फेसबुक व ट्विटर अकाउंट पर लिखा, अपनी किताब की पहली प्रति मैंने अपनी मां को दी। उनके चेहरे पर गर्व होने का भाव एक अमूल्य पल था। सचिन ने अपनी मां के साथ तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें उनकी मां किताब लेते हुए बेहद खुश नजर आ रही हैं। सचिन ने 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद इसी महीने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।