श्रीनगर। कश्मीर के एक जाने माने व्यापारिक संगठन ने अपने प्राथमिक आकलन में घाटी में बाढ़ से 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति होने का अनुमान लगाया है और बीमा कंपनियों से वित्तीय क्षति का आकलन करने और बीमित धनराशि वितरित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की।
कश्मीर वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (केसीसीएंडआई) के अध्यक्ष शेख आशिक अहमद ने यहां एक बयान में कहा कि वैसे, विभिन्न पक्षों के प्राथमिक आकलन के जरिए प्राप्त फीडबैक के हिसाब से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष क्षति 60,000 करोड़ रुपये से अधिक होती है लेकिन विस्तृत आकलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केसीसीएंडआई आपदा से उबरने, सहायता एवं बुनियादी ढांचों के पुननिर्माण के काम में अंतरराष्ट्रीय निकायों को शामिल करने जैसे मांगपत्र पर गौर कर रहा है।
उन्होंने बड़े पैमाने पर हुए विनाश एवं आने वाले ठंड के मौसम का हवाला देते हुए कहा कि यह जरूरी हो गया है कि लोग निजी मुसीबतों के बावजूद यथाशीघ्र अपने नुकसान का मूल्यांकन करना शुरू करें। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि हम पुनर्निर्माण एवं पुनर्वास की प्रक्रिया अविलंब शुरू करें। अहमद ने इस काम में सभी व्यापारिक संगठनों से सहयोग की अपील की।