मुंबई। शिवसेना के मुखपत्र सामना में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी जीतेगी। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में हिंदुत्व का मुद्दा नहीं होने की वजह से बीजेपी की हार हुई। उन्होंने हरियाणा में बीजेपी और कुलदीप बिश्नोई के गठबंधन टूटने का जिक्र करते हुए बिश्नोई पर ही निशाना साधा। सामना में लिखा कि पहले लग रहा था कि बिश्नोई कोई करिश्मा कर पाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हरियाणा में गठबंधन में टूट की वजह भी हिंदुत्व का मुद्दा ही रहा।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन पर मुहर लगा दी गई है। गठबंधन की रूपरेखा को लेकर अहम फैसला चार सितंबर को सकता है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 4 को मुंबई में होंगे। अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि महाराष्ट्र में बीजेपी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शिवसेना कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी।