नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी के लोगों से मेरा दिल जुड़ा है। दिल्ली में इस बार कांग्रेस की सरकार आयेगी और हम दिखा देंगे अमेठी में विकास किसे कहते हैं। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी दल क्रोध की राजनीति करते हैं। कांग्रेस प्रेम की राजनीति करती है। हम जानते हैं क्रोध से देश को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।
कांग्रेस सबको जोड़ने का काम करती है। हम सभी लोगों को घर का अधिकार देना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सबको चिकित्सा का लाभ मिले। अमीर लोगों का फौरन इलाज हो जाता है लेकिन गरीबों का इलाज नहीं हो पाता है। हम चाहते हैं सभी को चिकित्सा का अधिकार मिले।