रिपोर्टर पवन कुमार झा आजाद बिहार अंतर्गत मधुबनी जिले में बसुआरी गांव में गुरुवार को पूर्व मुखिया दिगंबर मंडल ने सीओ घोघरडीहा शशांक सौरभ पर जानलेवा हमला, मारपीट और गाली गलौज की है। जानकारी के अनुसार सीओ घोघरडीहा शशांक सौरभ अपने सीआई,बीपीआर ओ, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता,जेई के संग बिहार सरकार, संयुक्त सचिव के आदेशानुसार पंचायत भवन के निर्माण कार्य हेतु स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचे हुए थे।इस दौरान मौके पर पहले से बकझक, हाथापाई के बाद दिगंबर मंडल ने सीओ पर हमला कर जख्मी कर दिया। उनके साथ दस से 12 समर्थक का भी सहयोग मिल रहा था। किसी तरह से सीओ ने कर्मियों की मदद से जान बचाकर वहां से निकल पाए। मौके पर बसुआरी पंचायत के उप मुखिया उत्तीम लाल यादव भी थे। घटना से सभी अधिकारी हतप्रभ हो गये। इस संदर्भ में सीओ घोघरडीहा की लिखित आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।आम लोगों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी व्यक्ति की शीघ्र कार्रवाई की अपील की।इधर घोघरडीहा अंचल के सभी कर्मी आरोपी की गिरफ्तारी सहित सख़्त से सख़्त कार्रवाई होने तक कार्य बहिष्कार कर रहे हैं।
बिहार में बसुआरी गांव में पूर्व मुखिया ने सीओ घोघरडीहा के साथ जानलेवा हमला गाली गलौज की।
News Publisher