राजस्थान के कोटा जिले में रामनवमी जुलूस में हादसे मैं 3 की मौत 6 लोगों को करंट लगा

News Publisher  

संवादाता-: गोविंद नारायण/ कोटा ब्यूरो-:
जानकारी के मुताबिक हादसा सुल्तानपुर कस्बे के कोटड़ा दीप गांव का है समय शाम 5:00 बजे के आसपास का है अखाड़े में शामिल युवक चक्कर को उतारने लगे इसी दौरान करंट की चपेट में आकर नीचे गिर पड़े हादसे से मौके पर भगदड़ मच गई मौके पर मौजूद लोगों ने सीपीआर देना शुरू किया और पानी डाला इलाज के लिए सुलतानपुर हॉस्पिटल लाए इलाज के दौरान बड़ोद निवासी महेंद्र यादव अभिषेक नागर ललित प्रजापति की मौत हो गई जबकि तीन घायलों को कोटा रेफर किया है एक का सुल्तानपुर में इलाज चल रहा है

6 लोग गंभीर रूप रूप से झुलस गए हादसा सुल्तानपुर कस्बे के कोटड़ा दीप गांव में हुआ हादसा उस वक्त हुआ जब जुलूस में अखाड़े के युवक करतब दिखा रहे थे उसी दौरान एक युवक का चक्र ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर जाकर अटक गया चक्र को उतारते समय छह युवक करंट की चपेट में आ गए जिन्हें इलाज के लिए सुल्तानपुर हॉस्पिटल लाया गया डॉक्टरों ने 3
को मृतक घोषित कर दिया करतब दिखाने वाले सभी लोग श्री शांतिपूर्ण व श्याम साला बड़ोद नगर से जुड़े हुए थे