* राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेश सभाध्यक्ष का स्वागत *

News Publisher  

स्टेट ब्यूरो संवादाता गोविंद नारायण-: राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेश सभाध्यक्ष भंवराराम जाखड़ और प्रदेश संयोजक संघर्ष समिति शम्भूसिंह मेड़तिया के मेड़ता आने पर प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश जांगिड़ के नेतृत्व में मेड़ता ब्लॉक के शिक्षकों ने उनका स्वागत किया तथा साथ में ही मेड़ता ब्लॉक के शिक्षकों की समस्याओ के समाधान के लिये प्रदेश स्तरीय मांग पत्र में शामिल करने के लिये एक ज्ञापन दिया गया।जिसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण शीघ्र करवाना, अध्यापकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त किया जावे, तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी शिक्षक पदोन्नति में अतिरिक्त विषय को शामिल करते हुए डीपीसी शीघ्र करवाना, पीएफआरडीए बिल को निरस्त करवाना, प्रबोधकों की पुरानी सेवा की गणना की जाए, प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रत्येक विषय के लेवल द्वितीय के अध्यापक का पद आवंटन किया जावे, प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रत्येक विषय की द्वितीय श्रेणी शिक्षक का पद आवंटन किया जावे, पातेय वेतन वाले शिक्षकों की पदोन्नति की जावे, कर्मचारी के माता, पिता, भाई, बहन, पति, पत्नी, पुत्र व पुत्री की मृत्यु होने पर उसे 1 माह का विशेष अवकाश दिया जाए आदि शिक्षकों के समस्याओं को शामिल किया गया।इस अवसर पर प्रदेश सभाध्यक्ष भंवराराम जाखड़ ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष शेरसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से वार्ता कर समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास किया जायेगा। प्रदेश संयोजक संघर्ष समिति शम्भूसिंह मेड़तिया ने कहा कि वैसे तो मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के हितों में खूब कार्य किये है लेकिन यदि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण जैसी घोषणा शीघ्र नहीं की गई तो 2 अप्रैल को जयपुर में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पारित करवाकर संगठन द्वारा प्रदेशस्तरीय धरना दिया जायेगा।इस अवसर पर प्रदेश सभाध्यक्ष भंवराराम जाखड़, प्रदेश संयोजक संघर्ष समिति शम्भूसिंह मेड़तिया, प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश जांगिड़, रामकिशोर, सुरेन्द्र, मनीष, कमलेश सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।