सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई

News Publisher  

सत-सत नमन तुम मुझें खुन दो मै तुमको आजादी दुगां सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अभिनव बाल भारती राजलदेसर के विद्यार्थी एवं गुरुजनों द्वारा मुख्य मार्गाे से शोभायात्रा निकालते हुए राजलदेसर के सुभाष चौक में सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर फूल माला चढ़ाकर श्रदासुमन अर्पण कर सभी विद्यार्थियों द्वारा सुभाष चंद्र बोस के बारे में नारे लगाते हुए पूरे राजलदेसर वासियों एवं सभी व्यापारी भाइयों के साथ सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई।