मोदी ने जतायी ब्राजील के हालात पर चिंता

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में बिगड़ते राजनीतिक हालात और राजधानी ब्रासीलिया में जारी हिंसा पर चिंता जताते हुए सोमवार को कहा कि सभी को लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करना चाहिए।
श्री मोदी ने कहा, ‘ब्रासीलिया में सरकारी संस्थानों के खिलाफ दंगे और तोड़-फोड़ की खबरों से बेहद चिंतित हूं। लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए। हम ब्राजील के अधिकारियों को अपना पूरा समर्थन देते हैं।’
गौरतलब है कि अपनी चुनावी हार को स्वीकार करने से इनकार करने वाले ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो के समर्थकों ने रविवार को देश की संसद, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया। बिगड़ते हालात को देखते हुए ब्रासीलिया में आपातकाल की घोषणा कर दी गयी है। इस पूरे विद्रोह में 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।