बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर कंगना रनौत ने बॉलीवुड आइटम नम्बर्स को लेकर अपनी राय व्यक्त की है।
दरअसल कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म हावड़ा ब्रिज के गाने ‘आइये मेहरबां’ का एक छोटा सा वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को साझा करने के साथ ही कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा…‘सेंसुअलिटी और सिडक्शन का अश्लीलता और घटिया आइटम नंबर से कोई लेना-देना नहीं है… इस गाने में सब कुछ है फिर भी महिला और उसके शरीर के अंगों का कोई ऑब्जेक्टिफिकेशन नहीं है..।’ कंगना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म में वह दिवंगत इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आयेंगी। इसके अलावा वह फिल्म तेजस में भी नजर आएंगी।
बॉलीवुड के आइटम नम्बर्स को लेकर सामने आया कंगना रनौत का रिएक्शन
News Publisher