राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता सिटी में जुटेगा सेन समाज

News Publisher  

राष्ट्रीय नाई महासभा स्थापना दिवस 5 जनवरी को मनाया जाएगा
नागौर/राजस्थान, गोविंद नारायणः आज सेन भवन मेड़ता में राष्ट्रीय नाई महासभा के स्थापना दिवस 5 जनवरी 2023 की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय नाई महासभा के पदाधिकारी एवं सेन समाज के गणमान्य लोगों ने मीटिंग की।
माणक चंद सेन केश कला बोर्ड सदस्य राजस्थान ने बताया कि 5 जनवरी 2023 को प्रातः 11ः00 बजे संपूर्ण नागौर जिले के सेन समाज के लोग सेन भवन मेड़ता में पहुंचेंगे जिसके लिए व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से करने हेतु सभी कार्यकर्ताओं को कार्यभार सौंपा गया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान लक्ष्मण सैन कुचेरा प्रदेश सचिव, बबलू सेन जिला उपाध्यक्ष नागौर, रामचंद्र जी सेन जिला सचिव, रामकुवांर जी जारोड़ा जिला महासचिव, तहसील अध्यक्ष महेंद्र जी मोकलपुर, दिनेश जी सेन चुन्दिया तहसील उपाध्यक्ष, महावीर जी सेन चावंडिया,