नई दिल्ली, नगर संवाददाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए रविवार को कहा कि उन्होंने देश में विकास एवं सुशासन के नए युग की नींव रखी थी।
श्री शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर श्सदैव अटलश् स्मृति स्थल जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।अटल बिहारी वाजपेई की देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण से हमें सदैव राष्ट्रसेवा की प्रेरणा मिलती रहेगी।भारतीय राजनीति के शिखर स्तंभ अटल जी का जीवन देश को पुनः परम वैभव पर ले जाने में समर्पित रहा।’
श्री शाह ने कहा, अटल जी ने विकास व सुशासन के नये युग की नींव रखकर अपने नेतृत्व से दुनिया को भारत के सामर्थ्य से परिचित कराया और जनता में राष्ट्रगौरव का भाव जगाया।आज अटल जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।
विकास एवं सुशासन के नए युग की नींव रखी वाजपेयी नेः शाह
News Publisher