कोटा/राजस्थान, राहुल सिंहः कोटा रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में चूहे मौजूद हैं। यह चूहे प्लेटफार्म के नीचे ही बिल बनाकर रहते है। रेल संरक्षा के लिए खतरा बन चुके है यह चूहे कई जगह से प्लेटफार्म को खोखला कर चुके है। इन चूहों के कारण अब ट्रेन संचालन भी बाधित होने लगा है। मंगलवार रात ऐसा ही एक मामला सामने आया। प्लेटफार्म नंबर एक पर सिग्नल के पास एक चूहा रेल पटरियों के पॉइंट में आकर फंस गया। इसके चलते पॉइंट ने काम करना बंद कर दिया। पॉइंट के काम नहीं करने के कारण सिग्नल व्यवस्था फेल हो गई। सिग्नल नहीं मिलने के कारण श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी रही। प्लेटफार्म खाली नहीं होने से इसके पीछे आउटर पर का मडगांव संपर्क क्रांति और उदयपुर-निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस भी अटकी रही।
कर्मचारी को जब चूहा नजर आया बाद में फेलियर का कारण पता लगाने के लिए कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया। पहुंचे कर्मचारी को पॉइंट में चूहा फंसा नजर आया। बाद में इस मरे चुहे को हटाने के बाद पॉइंट ठीक से काम करने लगा।
इसी तरह दूसरे दिन बुधवार रात को भी अप लाइन पर फेलीयर हो गया। इसका कारण पॉइंट के पास नट बोल्ट टूटना सामने आया है। इस कारण भी अमृतसर-मुंबई डीलक्स एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ और गाड़ी संख्या 12980 भी गुडला स्टेशन पर खड़ी रही।
चूहे ने रोकी ट्रेन, रेल संरक्षा के लिए बना खतरा
News Publisher