जगराओ/पंजाब, रमन जैनः आज स्थानीय श्री खाटू श्याम ट्रस्ट जगराओं की एक विशेष मीटिंग चेयरमैन अविनाश मित्तल जी की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें संस्था के अध्यक्ष दविन्द्र जैन व उनकी टीम द्वारा उक्त संस्था के प्रति की जा रही गैर-जिम्मेदारना गतिविधियों के बारे में बिचार करते हुए दविन्द्र जैन व उनकी टीम के सदस्यों अश्विनी शर्मा, प्रदीप जैन एवं नरेश वर्मा, एनएकेए ज्वेलर्स को सर्वसम्मति से संस्था की सेवाओं से मुक्त करते हुए स्वयं चेयरमैन अविनाश मित्तल जी ने सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है। उन्होंने बताया कि जल्द ही नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। श्री मित्तल ने कहा कि उक्त संस्था के जो भी कागजात सेवा मुक्त की गई टीम के पास पडें है आज के बाद बह कहीं पर भी मान्य नहीं होंगे। श्री मित्तल ने कहा कि सभी से अपील है कि वह उक्त मैवरों को किसी भी प्रकार का फंड इत्यादि न दें।
श्री खाटू श्याम ट्रस्ट जगराओं ने पुरानी टीम को बाहर कियाः अविनाश मित्तल
News Publisher