चुरू/राजस्थान, गोपाल तपरियाः सुरेश जी लखोटिया के निर्देशन में सांडवा माहेश्वरी सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। राजस्थान के चुरू जिले के सांडवा गांव में इस सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में अलग-अलग शहरों में बसे सांडवा प्रवासी माहेश्वरी यों ने बड़ चड़ कर हिस्सा लिया। सम्मेलन आयोजित किया गया सम्मेलन करवाने की मुख्य वजह होती है एक दुसरे को आपस में मिलाना क्योंकि आज की भाग दौड़ की जिंदगी में सभी अपनों को भुल रहें है इसी उद्देश्य के साथ सम्मेलन की शुरुआत की गई थी 2016 में स्वर्गीय श्री हेमंत जी तापड़िया द्वारा, उनके अथक प्रयासों के बाद 2016 में भव्य सांडवा माहेश्वरी सम्मेलन का आयोजन किया गया। उसी तरह इस बार भी सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस बार के सम्मेलन में हर रोज नये कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों के अंतर्गत सालासर जी के दशघ्न, क्रिकेट मैच, खेत पार्टी, महा शिव अभिषेक इत्यादी का आयोजन किया गया। सम्मेलन में खानपान की बहुत ही शानदार व्यवस्था की गई। सुबह से रात तक आये हुए मेहमानों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसें गये। खानपान की वयवस्था और सम्मेलन को भव्य रुप से संभालने हेतु रामकिशोर तापड़िया और राजेश तापड़िया को सम्मानित किया गया।
सांडवा माहेश्वरी सम्मेलन आयोजित किया गया
News Publisher