रेलवे सुरक्षा बल तिरुवल्लुर द्वारा सार्वजनिक वितरण चावलों का अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही

News Publisher  

तिरुवल्लुर/तमिलनाडु, दौलत कुमारः वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल चेन्नई के निर्देशानुसार श्री केपी सेबस्टियन निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल तिरुवल्लुर और अधिकारी/कर्मचारियों ने सार्वजनिक वितरण चावलों का तमिलनाडु से विभिन्न राज्यों में अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ 01.10.2022 से 12.10.2022 तक तिरुवल्लुर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में अभियान संचालित किया था। इस अभियान के दौरान तिरुवल्लुर रेलवे स्टेशन पर 30 बोरे वजन लगभग 750 किलो अवैध परिवहन होने वाले चावलों को जब्त कर श्री पन्नीरसेलम तालुका आपूर्ति अधिकारी तिरुवल्लुर को आगे निपटान के लिए सौंप दिया।