पठानकोट, इंदरजीत (पवन) : भारतीय मजदूर संघ पंजाब के दिशा निर्देशों के चलते आज मजदूर संघ जिला पठानकोट की ओर से जिला प्रधान “सरदार सुरेंद्र सिंह लहरी” की देखरेख में आउट सोर्सेस, आंगनबाड़ी एवं पंजाब के समूह कर्मचारियों की मांगों के संबंध में जिलाधीश के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इस मौके पर मजदूर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी ठाकुर चरणजीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता पठानिया, विभाग प्रमुख ओ पी वर्मा, जिला सचिव दिनेश गौतम, आंगनबाड़ी महिला एवं सहायक संघ की जिला अध्यक्ष शीतल रमन शर्मा, अरुण मेहता, हीरालाल, संजीव बंटी राजेश लकी प्रदीप शर्मा विनय शर्मा तरसेम भगत रविंद्र रवि जी सोनिया देवी, प्रवीण कुमार बूटा राम फकीरचंद सहित भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।
भारतीय मजदूर संघ ने पठानकोट डीसी को दिया मांग पत्र!
News Publisher