कंटोनमेंट बोर्ड स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेठी रोड फिरोजपुर कैंट ने 12वीं कक्षा के नतीजे ने लगाया शतक

News Publisher  

फिरोजपुर, चमन लाल : कैंट बोर्ड स्कूल के छात्रों ने हर बार की तरह इस साल भी स्कूल का नाम रौशन किया है ।प्रिंसिपल मैडम सुवर्षा डेमरा ने बताया श्रीमती प्रोमिला जयसवाल मुख्य अधिशासी अधिकारी के दिशा निर्देश अनुसार स्कूलों में सभी बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाता है तथा अतिरिक्त क्लासे लगाई जाती है। स्कूल के आदर्श कुमार पुत्र राजेश कुमार ने 96.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,नेहा पुत्री प्रकाश ने 95.4% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान, ममता पुत्री संजय ने 95.2% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। कैंट बोर्ड के12वी कक्षा के शानदार नतीजा आने पर अधिशासी अधिकारी श्रीमति प्रोमिला जायस्वाल ने कहा स्कूल के प्रिंसिपल और अधियापक बधाई के विशेष पात्र हैं। उन्होंने अभिभावकों को उनके बच्चों की शानदार उपलब्धि पर बधाई दी ।प्रिंसिपल मैडम सुवर्षा डेमरा ने अधिशासी अधिकारी श्रीमति प्रोमिला जायस्वाल का स्टॉफ की हौंसला अफजाई केलिए धन्यवाद किया।