दिसपुर गुवाहाटी, पिनाकी धार : नलबाड़ी लिटिल फ्लावर स्कूल की छात्रा भुयसी मेधी ने राज्यभर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर नलबाड़ी जिला का मन बढ़ाया है । नलबाड़ी शहर के बिद्यापुर निवासी तथा नलबाड़ी सिविल अस्पताल के चिकित्सक बिरेन मेधी और तूलिका मेधी की ज्येष्ठ कन्या भुयसी में 99.33 प्रतिशत के हिसाब से कुल 596 अंक प्राप्त कर राज्यभर में द्वितीय स्थान का कीर्तिमान हाशिल किया है । गुवाहाटी के साई बिकास में कोचिंग ले रही भुयसी भविष्य में एक सफल चिकित्सक बनने का सपना संजोया है । वह रोजाना 10 घंटे पढ़ाई किया करती थी । उसकी इस सफलता से उसके मातापिता व स्कूल के शिक्षक काफी संतुष्ट है । इधर शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन विद्यालय के एक मेधाबी छात्र नलबाड़ी शहर के गोहाई पाड़ा निवासी मिलन चंदन लहकर और आभा कलिता का पुत्र दिव्यज्योति लहकर ने कुल 588 अंक प्राप्त कर राज्यभर में दसवां स्थान हाशिल किया है । वह रोजाना 14 घंटे तक अध्ययन किया करता था ।
नलबाड़ी शहर के शंकर देव शिशु विद्या निकेतन की मेधाबी छात्रा धृतिस्मिता डेका ने 588 अंक प्राप्त कर राज्यभर में दशवा स्थान हाशिल कर अपने विद्यालय सहित जिला का नाम रोशन किया है । धृतिस्मिता कोटला गांव निवासी व्यवसायी करुणा डेका और विभा डेका की कन्या है । वह दैनिक 7 – 8 घंटे पढ़ाई किया करती थी । उसका सपना भविष्य में चिकित्सक बनने का है ।
इधर लिटिल फ्लावर स्कूल की छात्रा मूर्छना बर्मन ने राज्यभर में छठा स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय सहित जिला वासियों को गौरवान्वित किया है । नलबाड़ी के जापरकुची निवासी राजकदम ताल हाई स्कूल के शिक्षक ब्रजेन बर्मन और मिलान हाई स्कूल की शिक्षिका इनली दत्त की पुत्री मूर्छना ने कुल 592 अंक प्राप्त कर छठा स्थान हाशिल किया है । मूर्छना भविष्य में एक सफल चिकित्सक बनना चाहती हैं ।बरनाली मेधी मुकालमुवा नलबारी
नलबाड़ी में चार कृति शिक्षार्थियों ने मेट्रिक परीक्षा में लहराया परचम, नलबाड़ी वासियों को किया गौरवान्वित
News Publisher