जालंधर, हेमांग : पंजाब में पियक्कड़ों के लिए अच्छी खबर है। आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग दौरान नई एक्साइज पॉलिसी पर मोहर लग सकती है। यह नई पॉलिसी 1 जुलाई से पूरे राज्यों में लागू हो जाएगी। इस एक्साइज पॉलिसी के अंतर्गत पंजाब में शराब की कीमतों 20 प्रतिशत तक सस्ते होने जा रही हैं। इसके अलावा अंग्रेजी और बीयर का कोटा भी खत्म हो सकता है।
ठेकेदार जितना चाहे स्टाक रखकर बेच सकते हैं। कोटा फिक्स न होने से राज्य सरकार को उम्मीद है कि कि इसके साथ राजस्व में भी भारी विस्तार होगा। बताने योग्य है कि शराब की लगातार बढ़ रही कीमतों को रोकने के लिए पंजाब सरकार ऐसा करने जा रही है।
पड़ोसी राज्यों में शराब सस्ती है। तस्कर चंडीगढ़, हरियाणा और राजस्थान से शराब की तस्करी करते हैं। इसके अलावा तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स या विशेष टीमों का गठन करने का भी फैसला किया गया है।