मैसूर, जगदीश जैन, 5/6/2022 : योग साधकों ने किया पूर्वाभ्यास मैसूरु @ पत्रिका योग फाउंडेशन, महापौर सुनंदा पालनेत्र, मैसूरु शहर मैसूरु के तत्वावधान में 21 जून को विश्व योग दिवस की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं । रविवार सुबह मैसूरु महल परिसर में योग का पूर्वाभ्यास किया गया । इसमें विभिन्न स्कूलों, योग साधना केन्द्रों के योग साधक जुटे । इस अवसर पर गणपति सच्चिदानंद स्वामी, मैसूरु जिला प्रभारी मंत्री एस. टी. सोमशेखर, विधायक एस.ए. रामदास, विधायक एल. नागेंद्र, विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एच.वी. राजीव, योग फाउंडेशन मैसूरु के अध्यक्ष श्रीहरि, पतंजलि भारत स्वाभिमान योग संघ के निदेशक शशि कुमार व मधुसूधन, राजकुमार सोनी, चांदावत, विनोद कांतिलाल चौहान, कर्नाटक सीरवी समाज नवयुवक मंडल के सदस्यों ने सेवा लाभ लिया ।
योग दिवस की तैयारियां शुरू
News Publisher