फिरोज़पुर, चमन लाल : फिरोज़पुर 04 जून, श्री श्री रविशंकर जी की संस्था आर्ट आफ लिविंग का हैप्पीनेस प्रोग्राम 7 जून से 12 जून तक श्री शीतला माता मंदिर, कुम्हार मंडी फिरोजपुर छावनी में हो रहा है। आर्ट आफ लिविंग फिरोजपुर के मीडिया प्रभारी दविंदर कुमार ने बताया कि आज कोविड के बाद लोग बहुत ही तनाव भरा जीवन व्यतीत कर रहे है और उस तनाव में से बाहर निकलने का रास्ता आर्ट आफ लिविंग के इस 6 दिवसीय कार्यशाला से ही होकर गुजरता है। इस कार्यशाला में योग, प्राणायाम, ध्यान एवं विश्व प्रसिद्ध सुदर्शन क्रिया करवायी जाएगी जो कि लोगों में उत्साह, उमंग एवं ऊर्जा का संचार करेगी और लोग फिर से प्रेम और आनंद से अभिभूत हो जायँगे।इस अवसर पर राजीव सेतिया, दीपक मंगला, दीपक जैन ,विशांत, चमन लाल, संजीव इत्यादि शामिल होंगे।
आर्ट आफ लिविंग का 6 दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम 7 जून से आरम्भ।
News Publisher