माता-पिता को गहरा सदमा नौजवान बेटे की हुई मृत्यु

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन : स्थानीय श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन(बांसल-बडवर वाले)एंव उनकी पत्नी मधु जैन को उस वक्त गहरा सदमा लगा जब उनके 35 बर्षीय नौजवान बेटे की लम्बी बीमारी के चलते आज मृत्यु हो गई।बहां मौजूद लोगों ने जहां परिवार का दु:ख बंटवाया वही यह कहते हुए भी परिवार की सराहना करने से पीछे नहीं रहे कि जो सोनू की सेवा माता पिता भाई भाभी ने की बह भूलाने योग्य नहीं है आज जो सोनू की सेवा पिछले 35बर्षों में माता पिता व परिवार ने की है उसी के चलते बह इतने बर्ष तक रहा।आज हजारों की संख्या में सोनू को नम आँखों से विदाई दी गई।