उग्रविहारी तपोमूर्ति जैन संत पधारे भवानीगढ़ में

News Publisher  

पंजाब जगराओ, रमन जैन- युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी ठाणा-3 जो कि प्रवचन मुनि, भवन मुनि के नाम से भी जाने जाते हैं, का आज भवानीगढ़ क्षेत्र में विराजना हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन श्रावक और श्राविकाए उपस्थित थी और उन्होंने मुनि श्री का प्रवचन सुना। इस अवसर पर आचार्य श्री की कृप्या से श्री विनीत जैन जी पुत्र स्वर्गीय लाला श्री देवराज जी पुत्र स्वर्गीय श्री किशोरीलाल जी ने अपना घर (लगभग 250 गज का) श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा को नए तेरापंथ भवन हेतु दान देने की घोषणा की। इस अवसर पर पंजाब प्रांतीय श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा अध्यक्ष श्री केवल कृष्ण गोयल(सुनाम) भी उपस्थित थे । इस महान उपक्रम के लिए भवानीगढ़ जैन समाज ने पूरे सिंगला परिवार का पूरे तेरापंथ जैन समाज एवं पंजाब प्रांतीय सभा की तरफ से धन्यवाद किया गया।