मनरेगा मेट संघ जयपुर की ओर से श्रीगंगानगर जिले में मेट सभा का आयोजन किया गया

News Publisher  

राजस्थान श्री गंगानगर, अमरजीत कौर : मनरेगा मेट संघ जयपुर की ओर से श्रीगंगानगर जिले में मेट सभा का आयोजन किया गया। मेट अध्यक्षों ने कलेक्टर ऑफिस ज्ञापन सौंपकर मेटों के बकाया भुगतान करने, मेटों को मासिक वेतन देने, मेटों को कर्मचारी का दर्जा देने,व अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। मेटों के हितों की के लिए जिले भर में प्रदर्शन किया।