विफा का परशुराम जयंती पर भव्य आयोजन व रक्त दान शिविर

News Publisher  

चेन्नई, योगेश व्यास : विप्र फाउंडेशन चेन्नई चैप्टर के तत्वावधान में खेतेश्वर भवन में प्रभु श्री परशुराम जन्मोत्सव पुजा अर्चना के साथ मनाया गया, अध्यक्ष श्री सुरेंद्र व्यास ने आगंतुक मेहमानों का स्वागत करते हुए समस्त विप्र समाज को संगठित होकर समाज उत्थान व विप्र फाउंडेशन के 13 सूत्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की, रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं के प्रति विशेषकर यूथ ब्रिगेड के अथक प्रयासों के लिये कृतज्ञता प्रकट की, रक्तदान शिविर में मार्गदर्शन के लिये श्री जगदीश जी शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया,सचिव चैनराज सेवग ने रक्तदान शिविर का विवरण दिया, पुष्करणा भवन, दाहिमा भवन व खेतेश्वर भवन में कुल 137 यूनिट रक्तदान हुआ, जोन 17 के सचिव किशोर जी शर्मा ने जोन 17 में विभिन्न शहरों में हुए शिविर का विवरण दिया, कार्यक्रम के अन्तर्गत 48 साल पूर्व विप्र समाज को संगठित कर तन मन धन से समाज सेवा करने के लिये श्री रघुनाथ जी हिंसोङिया, श्री वैंकटेश जी दाहिमा, श्री संपत जी जोशी ,श्री अजित सिंह जी राजपुरोहित, श्री रामनारायण जी गौड व राजस्थानी हेल्थ फाउंडेशन के चैयरमैन श्री जगदीश जी शर्मा का शाल व मोमेंटो द्वारा अभिनंदन व सम्मान किया गया, इस अवसर पर स्व. शंकर लाल जी पंचारिया द्वारा समाज हित में किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया, राष्ट्रीय सचिव भगवान जी व्यास ने विप्र फाउंडेशन के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया व कार्य योजना की रूप रेखा रखी, कार्यक्रम में कई गणमान्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे, कार्यक्रम की सफलता के लिये कार्य करने वाले सभी युथ ब्रिगेड सदस्यों को मंच पर बुला कर अभिवादन किया गया, विभिन्न समाज से पधारे पदाधिकारियों का शाल द्वारा उपाध्यक्ष श्री विमल पुरोहित व श्री विनोद व्यास द्वारा अभिनंदन किया गया, मंच संचालन सह सचिव श्री नारायण दाहिमा ने किया योगेश व्यास ने मंच संचालन में सहयोग दिया, कार्यक्रम में काफी महिलाओ की उपस्थिती भी उत्साहवर्धक रही,
सह सचिव श्री नारायण दाहिमा ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों को महाप्रषादी के लिये आमंत्रित किया ।