जलालपुर, जौनपुर उत्तर प्रदेश, संदीप उपाध्याय : पंडित राजेश मिश्र पूर्व प्रधान बीबनमऊ के निज आवास पर चल रही सात दिवसीय श्रीरामकथा- बीबनमऊ जलालपुर जौनपुर।श्रीराम की पावन कथा श्रवण मात्र से मन के सभी विकार दूर हो जाते हैं।श्रीराम कथा मन का मैल धोने का साबुन है, जिससे मनुष्य की वाणी से लेकर अन्त:करण तक सब कुछ पवित्र हो जाता है।
उक्त बातें बृहस्पतिवार को जलालपुर क्षेत्र के बीबनमऊ गाँव में पंडित राजेश मिश्र पूर्व प्रधान के निज आवास पर चल रही सात दिवसीय रामकथा के दौरान व्यास पीठ से पंडित बाल कृष्ण दास महाराज ने श्री राम कथा उत्सव के तृतीय दिवस प्रवचन करते हुए कहा कि राम कथा मन,कर्म और वाणी में निहित सभी प्रकार के पाप दूर करती है। जो मनुष्य छल कपट त्याग कर पूर्ण निष्ठाभाव से राम कथा श्रवण करते हैं। उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।राम कथा मनुष्य के मन से कम, क्रोध ,लोभ,वासना, व्यसन आदि विकार दूर करती है। राम कथा के मुख्य सूत्रधार पवन पुत्र हनुमत हैं।जहाँ भी पवित्र राम कथा होती है,हनुमानजी वहाँ उपस्थित हो जाते हैं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिशंकर चौबे (डायरेक्टर सिग्मा स्पाइस इवरीडे मशाले ) जी के द्वारा कथा वाचक पंडित बाल कृष्ण दास जी का माल्यर्पण एंव चंदन लगार स्वागत एंव अभिनन्दन किया गया इस मौके पर अवनीश पांडेय ,प्रदीप उपाध्याय, अनूप सिंह,ज्ञानू सिंह,चंदन सिंह, आनंद चौरसिया, सुनील सिंह,राकेश मिश्र,मार्कण्डेय मिश्र,शिवशंकर उपाध्याय, धीरज चौबे,बिपिन शुक्ला, सत्यम मिश्र, मुन्ना चौबे,धर्मेंद्र चौबे ,सूर्यभान सिंह,सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्री राम कथा में डुबकी लगा रहे थे।
रामकथा श्रवण करने से मिटते हैं मन के विकार: पंडित बाल कृष्ण दास
News Publisher