इंसान जब पीड़ितों, असहायों और मजलूमों की मदद करता है तो अल्लाह की रहमत उस पर बरसने लग जाती है

News Publisher  

डीडवाना, नागौर राजस्थान, मोहम्मद शाकिर: आप किसी गरीब का पेट भर दो इससे बड़ा पुण्य शायद कुछ ओर नही हो सकता, इंसान जीवन भर काम करके अपने खून पसीने की कमाई से जब पीड़ितों, असहायों और मजलूमों की मदद करता है तो अल्लाह की रहमत उस पर बरसने लग जाती है ।
स्थानीय तुलछी वाटिका में शफ़ा एज्युकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर काजी जनाब रेहान उसमानी साहब ने यह बात कही । उन्होंने कहा कि जब सक्षम लोग गरीबो के हमदर्द बन जाएंगे तो यकीनन चारों ओर खुशहाली नज़र आएगी । समारोह में मारवाड़ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के डॉयरेक्टर डॉ सोहन चोधरी ने कहा कि यह वाकई गर्व करने वाली बात है कि कोई संस्था लगातार 10 वर्षों से पचहत्तर परिवारों का पेट भर रही है । डॉ चौधरी ने कहा कि शफ़ा सोसायटी से सीख लेकर अन्य लोगों को भी जन कल्याण के ऐसे आयोजन करने चाहिए ।
सोसायटी के महासचिव मोहम्मद रफीक रंगरेज ने बताया कि जरूरतमंद की जरूरत को पूरा करने की हमारी कोशिश निरन्तर जारी है । इस अवसर पर अब्दुल हमीद पठान, मोहन लाल, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद जमील रंगरेज, सद्दाम, मोहम्मद अली, तस्लीम और अनेक लोग मौजूद हैं।