गुवाहाटी, रोहित जैन: जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने दो दिवसीय कार्यक्रमों के साथ सशक्त युवा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया । सत्र का आयोजन श्री दिगम्बर जैन विद्यालय गुवाहाटी में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ गत 07 फरवरी को हुआ जिसके तहत पांच प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए । संस्था की शाखा अध्यक्ष जेसी ईशा गंगवाल के नेतृत्व मै आयोजित कार्यक्रम का संचालन शाखा उपाध्यक्ष अंकित जालान और प्रोजैक्ट चेयरपर्सन जेसी ज्योति जैन पाटनी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के प्रथम दिन की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रिंसिपल रश्मी जैन थी। प्रथम दिन के कार्यक्रम की ट्रैनर थी प्रोविजनल जोन ट्रैनर जेसी रश्मी खाटूवाला जिन्होने सोशल मीडिया पर क्या करें और क्या ना करें इस विषय पर युवाओं को अवगत कराया साथ ही सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम ईमेल आदि का उपयोग सही तरीके किस प्रकार करना चाहिए वहीं गलत तरीका कितना हानिकारक होता है इस बारे मै युवाओं को विस्तार से जानकारी दी । कैरियर विकल्प के विषय में भी विस्तार से युवाओं को जानकारी देते हुए कहा की वे अपना केरियर किस प्रकार चुन सकते हैं और उन्हें कौन सा माध्यम लेकर आगे बढ़ना चाहिए तथा किसका मार्गदर्शन लेना होता है, इस मौके पर सही समय पर सही निर्णय लेना माता-पिता की राय आदि पर भी विस्तृत चर्चा की गई । वही सत्र के दूसरे दिन की ट्रेनर थी प्रोविजनल जोन ट्रेनर जेसी सोनिया सारदा उन्होंने बच्चो को गोल सेटिंग, लीडरशिप , इफेक्टिव कम्युनिकेशन विषय पर युवाओं के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की, कम्युनिकेशन दोनों और से सही तरीके से हो तभी वह पूरी होती है उन्होंने इस मौके पर छात्रों को अपनी बातें सही ढंग से कहने की सलाह दी। जेसीआई गुवाहाटी हुनर के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन मै दिगम्बर जैन विद्यालय के शिक्षकों के साथ साथ हुनर के मंत्री पारस सराफ, कोषाध्यक्ष विकास गंगवाल, अंकित जालान का भरपूर सहयोग रहा। इस आशय की जानकारी प्रचार सचिव जेसी ज्योति जैन पाटनी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में दी गई ।
जेसीआई गुवाहाटी हुनर का सशक्त युवा प्रशिक्षण सत्र संपन्न
News Publisher