सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, आनन्द कुमार: सहारनपुर – बढ़ती ठंड को देखते हुए रोबिन हुड आर्मी ने किया नाश्ते का वितरण रोबिन हुड आर्मी से सार्थक जैन तथा अन्य साथियों द्वारा सहारनपुर में गरीब और जरूरतमंद लोगों को लगातार खाना देकर मुस्कान बिखेरी जा रही है। आज भी पूर्व की भांति बेरी बाग पहुंच कर जगह – जगह रोबिन हुड आर्मी ने भोजन का वितरण किया। उन्होंने बताया कि रोबिन हुड आर्मी सहारनपुर में कई वर्षों से इस तरह का कार्य करती आ रही है। ऐसी कड़कड़ाती ठंड में भी रॉबिन्स ने सर्दियों की परवाह किए बिना लोगों की देखभाल की। रोबिन हुड आर्मी का मिशन है की नागरिक पहले,मिशन अगला,रॉबिन्स सबसे बाद में है। उन्होने बताया कि रॉबिन हुड आर्मी एक जीरो-फंड संगठन है। आप पैसे दान नहीं कर सकते हैं लेकिन आप भोजन दान कर सकते हैं, या भोजन वितरित करने के लिए स्वयंसेवक या वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित रूप से टीका लगाने में मदद कर सकते हैं। रॉकिंग सार्थक जैन ने बताया कि हमारा मिशन है की कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और कहा की जो भी हमारे साथ जुड़ना चाहता है वह हमसे सम्पर्क कर सकता है। जिसमे मौजूद रहे रोबिन हुड आर्मी के रॉबिन्स देवांश जैन, दीपक जैन, विपुल जैन, प्रसून जैन, सार्थक जैन,शारीक जफर आदि मौजूद रहे।
रोबिन हुड आर्मी ने कड़कड़ाती ठंड में बेसहारा लोगों को वितरित किया भोजन
News Publisher