विश्व प्रसिद्ध पशु मेला शुरू करवाने के लिए किसानों व पशुपालकों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ।

News Publisher  

नागौर, (राजस्थान) महेन्द्र सिंहः नागौर का विश्व प्रसिद्ध रामदेव पशु मेला शुरू करवाने के लिए किसानों व पशुपालकों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन । इससे पहले सांसद Hanuman Beniwal से भी मिलकर की मेला शुरू करवाने की मांग ।
नागौर का रामदेव मेला इस बार कोरोना की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है । कोरोना के मद्देनजर प्रशासन ने फिलहाल मेले पर रोक लगा दी है जबकि 2 फरवरी से मेले का शुभारंभ होना है । इसलिए किसानों एवं पशुपालकों की चिंता बढ़ गयी है क्योंकि पशुपालकों की आजीविका का प्रमुख स्रोत ही पशुपालन है इसलिए मेले पर प्रतिबंध से किसानों व पशुपालकों में भारी रोष भी व्यापत हो रहा है ।
कल किसानों व पशुपालकों ने पहले सांसद हनुमान बेनीवाल के निवास पर मुलाकात कर मेले को चालू करवाने की मांग की । इस पर बेनीवाल ने प्रसासनिक अधिकारियों से बात करके मेले को चालू करने की मांग की । इसके बाद सैंकडों पशुपालकों ने पूर्व छत्रसंघ अध्यक्ष हनुमान लोमरोड़ के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । सांसद बेनीवाल ने लिखा राज्य के पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया व मुख्यमंत्री Ashok Gehlot को लिखा पत्र ।