(भीलवाड़ा राज), संवादाता योगेश सोनी : जयपुर एसीबी की टीम एएसपी राजेंद्र नेन की अगुवाई में कर रही कमला विहार में कार्यवाही ।
लम्बे समय से एसीबी की सर्विलास पर थे तहसीलदार लालाराम यादव ।
किसी मामले में बड़ा लेनदेन से जुड़ा हुआ हे मामला ।
*एसीबी डीजी ने किया खुलासा ।
-तहसीलदार के घर से मिले 5 लाख 30 हजार कैश
तहसीलदार के दलाल केलास धाकड़ के घर भी पड़ी रेड
धाकड़ के बिजोलिया स्थित आवास पर पड़ी रेड
धाकड़ के घर से मिले 12 लाख रुपए कैश
एसीबी ने तहसीलदार, दलाल धाकड व एक अन्य आरोपी को किया गिरफ़्तार ।
भीलवाड़ा में तहसीलदार ट्रेप। दलाल सहित तीन गिरफ़्तार
News Publisher