सीईएल कंपनी बेचने के विरोध में कर्मचारियों का हंगामा

News Publisher  

साहिबाबाद, नगर संवाददाता: औद्योगिक क्षेत्र साइट चार स्थित रक्षा व सौर उपकरण बनाने वाली सीईएल कंपनी को बेचने के विरोध में सैकड़ों कर्मचारियों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अधिकारियों का घेराव कर कंपनी को न बेचने की मांग की। सीईएल एंप्लायज यूनियन के सचिव रामविलास ने बताया कि कंपनी में 350 स्थाई और 900 से अधिक कर्मचारी संविदा पर काम करते हैं। भारत सरकार ने यह कंपनी 1974 में स्थापित की थी। कंपनी 50 एकड़ भूमि में बनी हुई है। वर्तमान में केवल भूमि की कीमत 442 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी में बुलेट प्रूफ जैकेट सहित विभिन्न रक्षा उपकरण, थर्मल कैमरे, फेस कंट्रोल माड्यूल, सोलर पैनल आदि उपकरण बनाए जाते हैं। कंपनी ने पिछले साल 26 करोड़ का मुनाफा कमाया था। अभी भी डेढ़ हजार करोड़ का आर्डर बुक हैं। 300 करोड़ रुपये से अधिक माल बना हुआ है। इसके बाद भी कंपनी को महज 210 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि यह भारत सरकार का निर्णय है, इसमें वह कुछ नहीं कह सकते हैं। पुलिस ने कर्मचारियों को समझाकर किया शांतः यूनियन के बैनर तले सुबह दस बजे सभी कर्मचारी इकट्ठा हो गए और गेट पर प्रदर्शन करने लगे। कर्मचारियों ने सीएमडी चेतन प्रकाश जैन, जीएम आरपी सिंह, जीएम पीसी अवस्थी आदि अधिकारियों के दफ्तर का घेराव किया। अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों को समझाकर शांत कराया। शाम तक पुलिस कंपनी में तैनात रही। यूनियन के सचिव रामविलास ने बताया कि जब तक कंपनी को बेचने के फैसले को वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।