शहरियों को कूड़े के बदले मिलेगा ग्रीन कैशबैक

News Publisher  

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: शहर में कूड़ा निस्तारण की समस्या का जल्द ही स्थायी समाधान हो सकता है। इसके लिए गालंद में एक ओर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने का कार्य प्रस्तावित है तो दूसरी तरफ भारत के साथ ही लंदन में काम करने वाली ग्रोडीजल वेंचर लिमिटेड कंपनी ने भी नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क साधा है। यह कंपनी बायोवेस्ट से बायोफ्यूल (पीएनजी, सीएनजी) तैयार करेगी। कंपनी द्वारा शहरियों को कूड़ा देने पर ग्रीन कैशबैक दिया जाएगा। जिसकी मदद से वह अपनी गाड़ियों में सीएनजी भरवा सकते हैं और इलेक्ट्रिक व्हीकल भी चार्ज कर सकते हैं।
सोमवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के कैंप कार्यालय पर कंपनी के सीईओ अतुल सक्सेना ने मुलाकात कर उनको प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। कंपनी को प्रोजेक्ट की शुरुआत करने के लिए शहर में पांच एकड़ जगह चाहिए, जहां बायोवेस्ट से बायोफ्यूल तैयार करने का कार्य किया जाएगा। इसी स्थान पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन और सीएनजी पंप बनाया जाएगा। जहां से शहरवासी वाहनों में सीएनजी भरवा सकेंगे और इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज कर सकेंगे। कंपनी के अधिकारी का दावा है कि इससे प्रदूषण की समस्या भी कम होगी, क्योंकि चार्जिंग स्टेशन के लिए बिजली वह कोयले की जगह पीएनजी से तैयार करेंगे। नगर आयुक्त ने कंपनी के अधिकारियों से प्रोजेक्ट की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर देने के लिए कहा है, जिससे कि इस पर निर्णय लिया जा सके। यदि दोनों पक्षों में सहमति बनती है तो मार्च 2022 से यह कार्य शुरू हो सकता है। इससे शहरवासियों को कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी।

शहर में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनके पास इलेक्ट्रिक वाहन नहीं हैं। ऐसे में कंपनी ने बायोवेस्ट से ही आर्गेनिक खाद तैयार करने का भी निर्णय लिया है। इस खाद को आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को दिया जाएगा। इसके एवज में उनसे फल- सब्जियां ली जाएंगी, जिसे कूड़ा मुहैया कराने वाले लोगों को दिया जाएगा। दूसरे फेस में डीजल भी तैयार करने की है तैयारीः पहले फेस में तो कंपनी घरों से गीला कूड़ा इकट्ठा कर बायोफ्यूल तैयार करेगी। लेकिन दूसरे फेस में घरों में रखे दूसरे कबाड़ जैसे कि लोहा, पुराने जूते-चप्पल, प्लास्टिक सहित अन्य को भी इकट्ठा करेगी और उससे डीजल तैयार करेगी। इसके एवज में लोगों को डीजल दिया जाएगा। वसुंधरा-कविनगर जोन में शत-प्रतिशत उठेगा कूड़ाः वसुंधरा और कविनगर जोन में कूड़े की समस्या का जल्द ही शत प्रतिशत निस्तारण होगा। नगर निगम दोनों जोन के लिए 100-100 वाहन किराये पर लेगा। वाहन मुहैया कराने वाली कंपनी ही दोनों जोन में कूड़ा कलेक्शन का कार्य करेगी। कंपनी को प्रति गाड़ी के एवज में नगर निगम द्वारा प्रतिमाह 40 हजार रुपये दिए जाएंगे। कंपनी एक एप भी तैयार करेगी, जिससे कि शहरियों को पता चल सके कि कूड़े की गाड़ी किस वक्त उनके घर पर आएगी। कंपनीबाग में एक कंट्रोल रूम तैयार किया जाएगा। जहां से कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की मानिटरिग की जाएगी।