सोसायटी को स्वच्छ बनाइए दो लाख जीतिए: सलिल यादव

News Publisher  

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को टाप 10 में लाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। सोसायटियों, सेक्टर, संस्थानों को जागरूक करने के साथ ही कूड़ा प्रबंधन का भी पाठ पढ़ाया जा रहा है। सोसायटी निवासियों को साफ-सफाई के प्रति और गंभीर करने के लिए स्वच्छता रैंकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहला स्थान पाने वाली सोसायटी को दो लाख रुपये, दूसरे स्थान पाने वाली सोसायटी को डेढ़ लाख रुपये व तीसरे स्थान पाने वाली को एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से स्वच्छता रैंकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सोसायटियों को 10 दिसंबर तक प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर कुछ सवालों का जवाब देना होगा और साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे। सभी प्रविष्टियों में सबसे अधिक अंक पाने वाली सोसायटी को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सलिल यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के स्वच्छता रैंकिग में देश व प्रदेश में टाप पर लाना प्राथमिकता है। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। जगह-जगह शिविर व कार्यशालाओं को आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है। कूड़े फैलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। घर से कूड़ा उठाना, निर्माणाधीन कचरे का प्रबंधन करना आदि कार्य किए जा रहे हैं। शहर में सोसायटियों व संस्थानों से कूड़ा सबसे अधिक निकलता है। 100 किलोग्राम से अधिक कूड़े का उत्पादन करने वाले व 500 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल वाली संस्थाओं व सोसायटियों को बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में इन संस्थाओं को कचरे को उठाना, प्रबंधन व निस्तारण को खुद से करना होता है। कूड़ा प्रबंधन के लिए और जागरूक होना व सफाई व्यवस्था को उच्च स्तर पर लाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सोसायटी को स्वच्छ बनाई, इनाम जीतिए और अन्य को भी प्रेरित कीजिए।