लोगों को जाम से बचाने के लिए इंतजाम किए

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। इनके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे। इस मौके पर जनसभा होगी। जनसभा में अधिक भीड़ आने के कारण जाम लग सकता है। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के पास कंट्रोल रूम बनाया है। इसमें बैठकर पुलिसकर्मी गूगल मैप के जरिए यातायात व्यवस्था संभालेंगे। लोगों को जाम से बचाने के लिए छह मार्शल मोबाइल भी लगातार राउंड रहेंगे।

डीसीपी यातायात गणेश साहा ने बताया कि नोएडा से सड़क मार्ग से होते हुए काफी वीवीआईपी जेवर जाएंगे लेकिन नोएडा में कहीं भी वाहनों के रास्तों में बदलाव नहीं किया जाएगा। जेवर के आसपास रास्तों में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों को जाम से बचाने के लिए कार्यक्रम स्थल के पास कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसमें यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। यहां पुलिसकर्मी गूगल मैप के जरिए आसपास के रास्तों पर लगातार नजर रखेंगे।