नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 26 नए मामले आए हैं और संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है, वहीं संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को साझा किए गए आंकड़े से यह जानकारी मिली।
दिल्ली में नवंबर के महीने में अब तक संक्रमण से चार लोगों की मृत्यु हुई है। अक्टूबर में संक्रमण से चार लोगों की जान गई थी और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी। नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,40,692 हो गई है। इनमें 14.15 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 25,095 बनी हुई है।
बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 40,532 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें से 37,147 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में वर्तमान में कोविड-19 के 297 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें से 126 गृह पृथक-वास में हैं। राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 120 है।
दिल्ली में कोविड-19 के 26 नए मामले, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं
News Publisher