दुकानें बंद कर दुकानदार बैठे धरने पर

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: मंडोली रोड मार्केट एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से शराब ठेका खुलने के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन मंडोली रोड मार्केट इंदिरा प्याऊ के सामने रखा गया इसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र महाजन जोन चेयरमैन प्रवेश शर्मा निगम पार्षद सुमनलता नागर रीना महेश्वरी ,क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता अश्विनी कुमार भारद्वाज मंडोली रोड मार्केट एसोसिएशन की अध्यक्षा बिन्नी वर्मा संगठन मंत्री मुकेश पांचाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा उपाध्यक्ष गौरव वर्मा सचिव विजय गर्ग संयुक्त सचिव विकास गुप्ता सह सचिव राहुल तावडे कोषाध्यक्ष अमर कुमार गोयल, लेखाकार दर्शन महेश्वरी सहित अनेक दुकानदार अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर धरने प्रदर्शन में शामिल हुए एक जोरदार विशाल प्रदर्शन केजरीवाल सरकार के खिलाफ किया। वक्ताओं नें कहा जहां क्षेत्र में स्कूल डिस्पेंसरी या अस्पताल खोलने थे वहां केजरीवाल सरकार शराब के ठेके खोलने जा रही है। अश्वनी भारद्वाज नें कहा सभी लोगो को इस मुद्दे पर मार्किट एसोसिएशन का साथ देना चाहिए। उन्होंने बिन्नी वर्मा की मुहीम का समर्थन करते हुए हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। संचालन संगठन मंत्री मुकेश पांचाल ने किया। इस अवसर पर बिन्नी वर्मा ने अपने विचार रखे कहा पिछले 2 महीने से मार्केट एसोसिएशन की ओर से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लड़ेंगे मरेंगे ठेका नहीं खुलने देंगे। इस अवसर पर जॉन चेयरमैन प्रवेश शर्मा ने कहा कि मैं पिछले 30 वर्षों से मंडोली रोड मार्केट का प्रधान रहा हूं मैंने जब जब भी मार्केट में कोई आपत्ति विपत्ति आई है तब तब मैं दुकानदार भाइयों के साथ खड़ा रहा हूं अभी मैं दुकानदार भाइयों के साथ हूं ठेका नहीं खुलने देंगे चाहे हमें कुछ भी करना पड़े। इस अवसर पर मुकेश पांचाल ने कहा कि हमें कितनी भी लंबी भूख हड़ताल करनी पड़े लेकिन ठेका नहीं खुलने देंगे इस अवसर पर अनेक लोगों ने अपने विचार रखे सभी ने एकजुटता के साथ एकमत होकर कहा कि ठेका नहीं खुलने देंगे चाहे जो हो जाए बिन्नी वर्मा ने कहा कि यह मार्केट हमारी घरेलू मार्केट है हम सब दुकानदार भाई दुकानों के ऊपर ही अपने मकानों में रहते हैं यहां पर शॉपिंग करने के लिए महिलाएं बच्चे आते हैं अगर मार्केट में ठेका खुलता है तो उन्हें काफी परेशानी होगी। इस अवसर पर अनेक दुकानदार उपस्थित रहे क्षेत्रीय लोगों का आरडब्लूए का भी काफी समर्थन मिला मार्केट अध्यक्ष बिन्नी वर्मा ने कहा हमें करीब 27 आरडब्लूए के समर्थन लेटर मिल चुके इस अवसर पर संगीता चौधरी रीता चौधरी मनोज राजपूत नरेश त्यागी शीतल गोस्वामी दिनेश ठाकुर विवेक गर्ग योगेश अरोड़ा गिरिराज अरोड़ा अजय वर्मा हेमंत यादव हेमंत शुक्ला पंकज अग्रवाल दीपक वर्मा मोहित श्रीवास्तव संजीव मित्तल चंद्र प्रकाश शर्मा एवं अन्य क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए आने वाले समय में दिल्ली की जनता शराब माफिया को दिल्ली से उखाड़ फेंके की क्योंकि केजरीवाल सरकार ने जहां युवाओं को नौकरी देनी थी वहां दिल्ली में शराब के ठेके खोल सभी महिलाएं बच्चे युवा बुजुर्ग सभी इनका विरोध कर रहे हैं क्योंकि शराब के ठेके खुलने नहीं चाहिए इसका विरोध क्षेत्र की जनता करती है करती रहेगी।