नशीले पदार्थों को बेचने के आरोप में बाहन सहित दो पर केस दर्ज

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस. एस.पी सरदार राजबचन सिंह संधू पी.पी.एस द्वारा नशीले पदार्थों की स्मगलिंग करने बालों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत आज उस समय सफलता मिली जब एक खुफिया सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार हैरोइन बेचने के आरोप में कार सहित गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।जारी प्रैस नोट में जानकारी दी गई कि जब सरदार बलविन्द्र सिंह पी.पी.एस, एस.पी.डी एंव श्री अनिल कुमार भनौट पी.पी. एस, डी.एस.पी.डी की हिदायतों के अंतर्गत इंस्पेक्टर प्रेम सिंह इंचार्ज सी.आई.ए स्टाफ जगराओं के एस.आई जनक राज अपने पुलिस कर्मियों ए.एस.आई सुखदेव सिंह, ए.एस.आई रंधीर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त कर रहे थे कि उन्हें एक खुफिया सूचना मिली जिसके आधार पर उन्होंने मंदीप सिंह उर्फ विट्टी पुत्र बंता सिंह निवासी अव्बूपुरा को पांच सौ ग्राम हैरोइन व पी.वी 13बी, जी 9977 नंबरी कार सहित गिरफ्तार कर सरदार दलजीत सिंह खॅख डी.एस.पी जगराओं की हाजरी में बरामद की। आरोपी के खिलाफ थाना सिधवांवेट में एन.डी. पी.सी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की जिस में आरोपी ने बताया कि उसका एक साथी पंकज मल्लण पुत्र पुरषोत्तम लाल निवासी सिधवांवेट जोकि उसका बराबर का भागीदार है ओर टैक्सी इत्यादि का काम करता है बह दिल्ली से हैरोइन लाता है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने से कुछ समय पहले ही पंकज अपनी उक्त गाडी को खडी करके सप्लाई के लिए गया हुआ था जिस की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर आगे की पूछताछ की जाएगी जिससे कुछ ओर भी नशीले पदार्थों की स्मगलिंग के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है। उक्त पकडे गएआरोपी के खिलाफ नशा इत्यादि बेचने के आरोप में संबंधित थानों में अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत पहले से ही आठ मुकदमे दर्ज हैं।