दो युवकों ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

News Publisher  

फिरोजाबाद, नगर संवाददाता: जनपद में अलग अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस षवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। जनपद आगरा के थाना षाहगंज क्षेत्र के कैलाष नगर निवासी अमन (25) पुत्र रमेष बाबू फिरोजाबाद नगर के स्टेषन रोड़ स्थित रैमंड़ के षोरूम पर रहकर नौकरी करता था। बताया जाता है कि उसने अज्ञात कारणों के चलते गुरूवार की रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी षुक्रवार की सुवह हुई तो हडकम्प मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना परिजन व पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस षव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल लायी है। वही दूसरी घटना में थाना टूण्डला क्षेत्र के षंकरपुर निवासी सुरेन्द्र (26) पुत्र कालीचरन ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।