सीवर की सफाई करने उतरे कर्मचारी की दम घुटने से मौत, कंपनी पर केस

News Publisher  

गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: शीतला कालोनी के पास सीवर की सफाई करने उतरे कर्मचारी की दम घुटने से मौत हो गई। भाई ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि नगर निगम की ओर से जिस एजेंसी को सफाई का ठेका दिया हुआ था, उसकी ओर से सुरक्षा के कोई उपकरण मुहैया नहीं कराए गए थे। सेक्टर-पांच थाना के एसआइ अशोक ने बताया कि कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जिम्मेदार व्यक्ति को पेश करने के लिए नोटिस दिया गया है।

शिकायत पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मूल निवासी मोहम्मद मोकिम ने दी है। उन्होंने बताया कि 19 वर्षीय उनका भाई याकूब अली सेक्टर-12 स्थित जीएमके कंपनी में बतौर सफाईकर्मी नौकरी करता था। याकूब अशोक विहार कालोनी में रहता था। जीएमके ने नगर निगम से सीवर सफाई का ठेका लिया हुआ है। नौ नवंबर को सीवर सफाई का काम शीतला माता मंदिर के पास चल रहा था। आरोप है कि जैसे ही याकूब सीवर में सफाई करने के लिए नीचे उतरा, अंदर बनी जहरीली गैस से दम घुटने से उनकी मौत हो गई। अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।