नारनौल, नगर संवाददाता: सरकार की योजना के अनुसार हर परिवार की एक निश्चित आय सुनिश्चित करने के लिए गरीब परिवारों को उनकी क्षमता व योग्यता के अनुसार रोजगार के साथ जोड़ा जाएगा। इसके लिए अंतोदय मेला सभी खंडों में लगाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त अजय कुमार ने गुरूवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक के बाद दी।
डीसी ने बताया कि यह मेला केवल मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के लाभार्थी नागरिकों के लिए लगाया जाएगा। इसके लिए इन परिवारों को संदेश भेजकर मेले के लिए बुलाया जाएगा। इस मेले में विभिन्न विभाग स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं व सेवाओं के लिए इनका फार्म भरवाएंगे तथा इन्हें रोजगार के साथ जोड़ने का कार्य किया जाएगा। जो परिवार स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं उन्हें मौके पर ही बैंक द्वारा ऋण की सुविधा भी दी जाएगी। यह कार्य परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए जिला में तीसरे फेज मे फिलहाल 32400 नागरिकों की आय का सत्यापन का कार्य किया जाएगा। इससे पहले पहले फेज में 10422 तथा दूसरे फेज में 51099 परिवारों की आय की वेरिफिकेशन हो चुकी है। डीसी ने बताया कि प्रदेश के किसी भी जाति के गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए हर वर्ष न्यूनतम 1.80 लाख रुपए की आय सुनिश्चित करने के लिए यह कार्य किया जा रहा है।