उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूरी हुई तपस्या

News Publisher  

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: अपार श्रद्धा और आस्था का महापर्व छठ बृहस्पतिवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो गया। छठ पूजा के लिए शहर में नवादा गांव स्थित शनि मंदिर परिसर, नालेज पार्क स्थित आइईसी कालेज ग्राउंड के अलावा कई अन्य जगहों पर घाट बनाए गए थे, जहां सुबह पानी में उतरकर महिलाओं ने सूर्य देव को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न किया और संतान के कल्याण व परिवार की सुख समृद्धि की कामना कीं। अर्घ्य देने के बाद छठी मइया के लिए बनाए गए खास ठेकुआ व अन्य प्रसाद लोगों में बांटा गया। चार दिनों तक चलने वाले पर्व में लोग भक्ति भाव में डूबे नजर आए।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटियों में बने घाटों पर छठ पूजा का आयोजन धूमधाम से हुआ। बड़ी संख्या में व्रतधारियों ने बनाए गए घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान सूर्य देव की पूजा-अर्चना की। हालांकि पारंपरिक तौर पर छठ का त्योहार नदियों और तालाब के किनारे मनाया जाता है, लेकिन ज्यादातर सोसायटियों में स्वीमिग पूल को अस्थायी घाट के रूप में सजाया गया, जहां लोगों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा संपन्न की। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी एवेन्यू, पंचशील ग्रींस, ईकोविलेज, पाम ओलंपिया, ला रेजिडेंसिया, गौर सौंदर्यम, स्टेलर जीवन, निराला एस्टेट, गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू, समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू समेत कई अन्य सोसायटियों में पर्व की धूम रही। गौर सिटी छठ पूजा सेवा समिति के मुताबिक पूजा के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। ग्रेनो वेस्ट की चेरी काउंटी सोसायटी में छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। चेरी काउंटी की छठ पूजा समिति के सदस्यों ने सोसायटी के स्वीमिग पूल को अस्थायी घाट में तब्दील किया, जिसे समिति सदस्यों ने रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया हुआ था।

छठ पूजा को लेकर पिछले चार दिनों से लोगों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला। नवादा गांव स्थित शनि मंदिर परिसर में पूर्वांचल-मिथिलांचल पूजा समिति की तरफ से भव्य तैयारियां की गई थीं, जहां पूरी आस्था के साथ पर्व मनाया गया। सुबह भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद खाकर व्रत का पारण किया गया, फिर प्रसाद वितरण का सिलसिला शुरू हुआ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति गोलचक्कर पर पूर्वांचल प्रवासी एकता मंच के बैनर तले लोगों ने पूरे समर्पण भाव के साथ पर्व मनाया। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल व बीएसपी के दादरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मनवीर भाटी व्रतधारियों को बधाई देने पहुंचे। इस दौरान पूर्वांचल प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, महासचिव नवल सिंह, अजय सिंह, आनंद कुमार, कुमार सौरभ, राजकुमार, संजीव सक्सेना, दीपांकर, श्वेता भारती आदि लोग मौजूद रहे। दादरी में भी धूमधाम से मना महापर्व: दादरी में भी अपार श्रद्धा व आस्था का महापर्व धूमधाम से मनाया गया। पूजा करने के लिए आमका रोड पर अस्थायी तालाब बनाया गया। महिलाएं उदीयमान सूर्य की आराधना करने के लिए बैंड बाजे के साथ छठ के गीत गाती हुईं घाट पर पहुंचीं। इस दौरान बच्चों ने आतिशबाजी भी की। छठ पूजा समिति के संरक्षक सुधीर वत्स, श्रीराम, चंद्रिकाराम, राम सिंह, लोकनाथ, संदीप राणा, दशरथ शाह, श्याम बाबू, दीपक गुप्ता, विकास महतो, शशिकांत श्रीवास्तव, डीएन ठाकुर आदि मौजूद रहे।