यूपी बोर्ड अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आज से, तैयारियां पूरी

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: यूपी बोर्ड की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुक्रवार यानी आज से शुरू हो गई है। इस बार कक्षा 9 की परीक्षा के प्रारूप में अहम बदलाव किए हैं। सरकारी स्कूलों में गुरुवार को परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई। शिक्षा विभाग के अफसरों ने कई स्कूलों का निरीक्षण भी किया। परीक्षाएं एक दिसंबर को खत्म होगी।

सेक्टर-12 राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एसएस वरुण ने बताया कि यूपी बोर्ड की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है। इसको लेकर स्कूल में सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई। इस बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 9वीं की परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं। 70 अंकों की परीक्षा में 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम ही शामिल किया गया है। वहीं, 9वीं की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। प्रश्न पत्र को बहुविकल्पीय और लिखित दो भागों में बांटा गया है। परीक्षा में 30 फीसद प्रश्न बहुविकल्पीय और 70 फीसद प्रश्न लिखित वाले होंगे। बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। वर्णात्मक प्रश्नों का उत्तर पुस्तिका में लिखना होगा। यह बदलाव सिर्फ कक्षा 9 की परीक्षा में किया गया है। शेष अन्य कक्षाओं के परीक्षा पुराने प्रारूप पर ही आधारित होगी। सभी उत्तर लिखित में देने होंगे। बोर्ड परीक्षा भी इसी प्रारूप पर होगी। बच्चों के लिए मास्क व प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर अनिवार्य रहेगा। वहीं इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी स्कूलों में तैयारी पूरी हो चुकी है। गुरुवार को कई स्कूलों का निरीक्षण भी किया गया। सभी स्कूलों में पाठ्यक्रम भी पूरा हो गया है।

राजकीय इंटर कालेज में यातयात विभाग ने गुरुवार को सड़क नियमों का पाठ पढ़ाया। बच्चों को सड़क पर वाहन न होने पर ही सड़क पार करने, जेब्रा क्रॉसिंग पर चलने और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के इस्तेमाल आदि नियमों के बारे में जानकारी दी गई। टीम ने छात्रों से अभिभावकों को भी यातायात नियमों का पालन कराने के प्रति जागरूक करने के लिए भी कहा। इस दौरान यातायात विभाग की टीम व कालेज के प्राधानाचार्य एसएस वरुण और अन्य अध्यापिका व अध्यापक मौजूद रहे।