नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा इलाके के लोग क्षेत्र में शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। क्षेत्र के निवासियों ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर अपना विरोध जताया और दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे। प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि शराब का ठेका खुलने से क्षेत्र में अपराध बढ़ेंगे। इन लोगों ने जीटी रोड नवीन शाहदरा स्थित विकास सिने मॉल के बाहर इकट्ठा होकर यह प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष सुनील कुमार के अलावा महेश शर्मा, भूषण गोयल, मुकेश पांचाल, अनिल शील, शमशेर खान, नदीम खान, राजेन्द्र कुमार, कमलेश कुमार, संजय राणा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बताया जा रहा है कि सरकार विकास सिने मॉल में शराब के दो ठेके खोलने का लाइसेंस देने जा रही है। महिलाओं का तर्क है कि इस मॉल के आसपास रिहायशी बस्ती होने के साथ-साथ धार्मिक स्थल और स्कूल कॉलेज इत्यादि भी हैं। ऐसे में यहां शराब का ठेका खुलने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहेगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। महिलाओं ने चेतावनी दी कि सरकार ने अगर उनके विरोध के बावजूद यहां पर शराब के ठेके के लाइसेंस आवंटित किए तो उन ठेकों को चलने नहीं दिया जाएगा।
शाहदरा में शराब के ठेके खोलने का विरोध कांग्रेस वर्करों नें किया प्रदर्शन
News Publisher