सांड़ों की लड़ाई में किसान घायल

News Publisher  

जेवर, नगर संवाददाता: जेवर नगर पंचायत कार्यालय के समीप मंगलवार को सांड़ों की लड़ाई की किसान चपेट में आने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

मोहल्ला सल्लियान जेवर निवासी 48 वर्षीय राकेश शर्मा मंगलवार को बुग्गी से चारा लेकर अपने घर आ रहे थे। रास्ते में लड़ रहे सांड़ों ने उनकी बुग्गी को घेरकर लिया और किसान को सींग मारकर लहूलुहान कर दिया। राहगीरों के पथराव करने पर सांड़ मुशकिल से पीछे हटे। इस दौरान राकेश शर्मा गर्दन और माथे पर सींग लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको परिजनों ने जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार जारी है। लोगों का आरोप है कि इससे पहले भी सांड़ों की लड़ाई की चपेट में आकर कई लोग घायल हो चुके हैं। जेवर बांगर में दो गोशाला हैं मगर खुले में घुमने वाले गोवंश की ओर किसी का ध्यान नहीं है। किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों से सांड़ों और गोवंश को गोशाला में भिजवाने की गुहार लगाई है।