फ्लैट का इंटीरियर कराने के नाम पर 15.90 लाख का फर्जीवाड़ा

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: फ्लैट का इंटीरियर करने के नाम पर एक व्यक्ति से 15.90 लाख रुपये के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। आरोपी ने रुपये लेकर न तो इंटीरियर किया और न ही पीड़ित को रकम लौटाई। रुपये मांगने पर आरोपी ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ फेज-2 थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में गाजियाबाद के पंचशील क्रॉसिंग सोसाइटी निवासी अनुज कुमार ने बताया कि उन्हें अपने फ्लैट में इंटीरियर का काम कराना था। इसको लेकर उन्होंने नई दिल्ली संगम विहार निवासी पप्पू सैफी से संपर्क किया। पप्पू की पीसी इंटीरियर हाउस के नाम से दुकान है। अनुज ने बताया कि पप्पू ने काम करने की हामी भर ली। उसने अनुज से एडवांस के तौर पर 5.90 लाख रुपये ले लिए। यह रकम पीड़ित ने चेक के माध्यम से दी। आरोपी ने दावा किया था कि वह तीन महीने में काम पूरा कर देगा। फिर आरोपी ने आवश्यक सामान खरीदने के बहाने पीड़ित को 15 लाख रुपये का गारंटर बनाकर रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित के वकील ने भी उसे लीगल नोटिस भी भेजा। इसका भी उसने कोई जवाब नहीं दिया। आरोपी ने पीड़ित को धमकी भी दी। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई। अब कोर्ट के आदेश पर पप्पू के खिलाफ केस कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।